बजरंग दल महोत्सव पर शोभायात्रा निकाल दिखाये करतब

बजरंगबली के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर रविवार को प्रतिमा के विसर्जन के साथ क्षेत्र के आठ व्यायामशालाओं द्वारा एक साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:24 PM

ताजपुर : ताजपुर में बजरंग दल महोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर शनिवार की रात्रि स्थानीय थाना परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगबली के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर रविवार को प्रतिमा के विसर्जन के साथ क्षेत्र के आठ व्यायामशालाओं द्वारा एक साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसका नेतृत्व राजेश ठाकुर चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी अनिकेत कुमार अंशु अमरेश सिंह विनोद राय अजय दास भोला बिहारी सूरज साह अमित कुमार आशुतोष कुमार मासूक सुनील राम राजकुमार राय विनोद गुप्ता माधव कर्मशील कर रहे थे. नवजीवन व्यायामशाला, श्रमशिक्षण शिविर, प्रगतिशील व्यायामशाला, संघर्षशील श्रमजीवी आदर्श नवयुवक आदि व्यायामशाला के खिलाड़ियों ने थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पारंपरिक अस्त्र शस्त्र का पूजा कर अलग अलग टोली बनाकर एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया. जिसे देखकर लोग आश्चर्य चकित हो रहे थे. शोभा यात्रा में हाथी घोड़ा के साथ-साथ तरह तरह की झांकियां भी निकाली गयी. जो थाना परिसर से चलकर अग्रवाल टोला थाना चौक नीम चौक अस्पताल चौक कोल्ड स्टोरेज चौक गांधी चौक होते हुए भेरोखडा काली पोखर पहुंच बजरंगवली के मूर्ति का विसर्जन किया गया. विधि व्यवस्था को ठीक रखने के लिए प्रशासन द्वारा भी भरपूर तैयारी की गयी थी. जिसमें बीडीओ कुमारी शिम्पी, थानाध्यक्ष शनि कुमार, मौसम अंचलाधिकारी समेत विभिन्न थाने के आधे दर्जन थानाध्यक्ष एवं जिला से आये अतरिक्त महिला पुरुष पुलिस बल स्थानीय थाना के पदाधिकारी एवं चौकीदारों को विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात किया गया ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version