Samastipur News:दुर्गापूजा में सुगम यातायात के लिए शहरी क्षेत्र में रुट डायवर्जन, बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध
Ban on operation of large vehicles in urban areas
Samastipur News: समस्तीपुर : जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. नवरात्र के मेले में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए शहरी क्षेत्र में रुट डायवर्सन व बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध किया है. इस दौरान यातायात व्यवस्था के अनुपालन में जगह जगह ट्रैफिक पोस्ट पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. यातायात थानाध्यक्ष सुनील कांत ने बताया कि दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा को लेकर शहरी क्षेत्र में रुट डायवर्सन व बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध किया गया है. जो 9 से 13 अक्टूबर तक शहरी क्षेत्र में प्रभावी रहेगा.
Samastipur News: बाजार के इन मार्गों में ट्रैफिक रुट का किया गया निर्धारण
जिला प्रशासन की ओर से दुर्गापूजा मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज से आगामी 12 अक्टूबर तक बाजार के कई मार्गों में रुट का निर्धारण किया गया है. यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि 9 से 12 अक्टूबर तक शहर के बारह पत्थर मोड़ से कर्पूरी सभाकक्ष की ओर जाने वाले सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. मगरदही से बाजार जाने वाले दोनों मार्ग में दो पहिया और तीन पहिया जो रेलवे स्टेशन को जाती है, उसके अतिरिक्त सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. बहादुरपुर कमला पेट्रोल पंप के आगे दो पहिया के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश बंद रहेगा. माल गोदाम चौक से पुरानी दुर्गा स्थान की ओर जाने वाले सड़क पर दो पहिया वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी के तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. गोला बाजार चौक, इंडा चौक (मारवाड़ी बाजार) से स्टेशन के तरफ महज दो पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन होगा और निकासी के लिए स्टेशन से जितवारपुर की ओर जाने वाले दो पहिया और तीन पहिया वाहन मालगोदाम चौक से होते हुए, टुनटुनिया गुमटी, चीनी मिल चौक होते हुए मुख्य मार्ग तक जाएगी. ताजपुर रोड से आने वाले वाहन समस्तीपुर रेवले ओवरब्रीज से थानेश्वर मंदिर के पीछे से डीआरएम कार्यालय होते हुए पटेल गोलंबर के पास मुख्य सड़क पर निकलेगी. ताजपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन पटेल गोलंबर से काशीपुर चौक, भोला टॉकिज चौक होते हुए जाएगी.
Samastipur News: कल से 13 अक्टूबर तक शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध
जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में कल से आगामी 13 अक्टूबर तक रुट डायवर्सन करते हुए बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया है. इस दौरान ऐबुलेंस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों काे प्रतिबंध से मुक्त किया गया है. बड़े व व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. जिले के कल्याणपुर चौक, सिंघिया घाट, मुसरीघरारी चौक, सुभाष चौक , बाजोपुर जेल चौक और गरुआरा चौक पर रुट को डायवर्ट किया गया है. कल्याणपुर चौक पर दरभंगा से पूसा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय जाने वाले वाहन को ताजपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेगी. किसी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा: सिंघियाघाट पर रोसड़ा से पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, जाने वाले वाहन को दलसिंहसराय होते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. मुसरीघरारी चौक पर दरभंगा जाने वाले वाहन को ताजपुर होते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. सुभाष चौक पर समस्तीपुर से आने वाली वाहन को ताजपुर होते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. बाजोपुर जेल चौक पर समस्तीपुर की ओर जाने वाले वाहन को ताजपुर होते हुए गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. गरुआरा चौक पर समस्तीपुर आने वाले वाहनों को ताजपुर होते हुए प्रस्थान करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है