Ban on playing DJ during Durga Puja दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रोक
Ban on playing DJ during Durga Puja
Ban on playing DJ during Durga Puja वारिसनगर : स्थानीय थाना परिसर में रविवार की शाम दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने की. संचालन अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित ने किया. सीओ श्री पंडित ने कहा कि सभी पूजा समिति के अध्यक्ष 20-20 सदस्यों का नाम उनका मोबाइल नम्बर व आधार कार्ड प्रशासन को जमा करेंगे. वहीं पूजा के दौरान कहीं भी डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करेंगे. साथ ही कलश यात्रा व मूर्ति विसर्जन यात्रा में भी डीजे साउंड पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी. वहीं थानाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पूजा समिति अपना पुराना लाइसेंस के साथ नये आवेदन थाना में जमा करेंगे. वहीं मूर्ति विसर्जन का रूट चाट व समय भी निर्धारित करेंगे. कहा कि पुलिस प्रशासन की जहां भी आवश्यकता पड़ेगी हमे सूचित करेंगे. साथ ही किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का लाइसेंस अनुमंडलाधिकारी से प्राप्त कर ही करेंगे. बैठक के दौरान बताया गया कि जो भी पूजा समिति के अध्यक्ष वृद्ध हो चुके हैं वे अपनी जगह कोई अन्य का नाम लाइसेंस के लिए जमा करेंगे. मौके पर अपर थानाध्यक्ष शशिशंकर कुमार, एसआई रविकांत कुमार रवि, रितु पासवान, खुशबू कुमारी, जिला पार्षद हेमंत कुमार, पंसस वृन्द साह, शम्भू ठाकुर, मुखिया अरविंद कुमार साह, पवन कुमार राय, वशिष्ठ राउत, मोना प्रसाद, लाल नारायण ठाकुर, विनय कुमार जायसवाल, अशोक कुमार मंडल, मो. अली इमाम, अखलाक अहमद टुनटुन, अफजाल अहमद उजाले, विजय सिंह, ललित बाबा, अनिल राउत, प्रभात कुमार पंकज सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है