पोषाहार की राशि चेक से निकासी पर रोक

उजियारपुर : समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार की राशि निकासी के लिए चेक का उपयोग करने पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने वर्जित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:16 PM

उजियारपुर : समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार की राशि निकासी के लिए चेक का उपयोग करने पर सीडीपीओ संगीता कुमारी ने वर्जित कर दिया है. इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक उजियारपुर के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर सीडीपीओ ने कहा है कि पोषाहार राशि की निकासी चेक के द्वारा नहीं, बल्कि विड्राल फार्म के द्वारा किये जायेंगे. सीडीपीओ के आदेश पर सोमवार को राशि निकासी करने भारतीय स्टेट बैंक उजियारपुर शाखा पहुंची सेविकाओं में दिनभर अफरातफरी का माहौल बना रहा. अध्यक्ष के साथ आयी सेविका के चलते बैंक पर दोगुनी संख्या में भीड़ हो गई. जिससे बैंक कर्मियों के अलावा राशि जमा और निकासी करने वाले अन्य ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थिति को देखकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन गोप गुट की जिलाध्यक्ष किरण कुमारी ने पोषाहार राशि निकासी को सुविधाजनक बनाने के लिए पहले की भांति चेक के माध्यम से करने का आदेश जारी करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version