शहर के पटेल मैदान में भारत स्काउट एवं गाइड परेड में शामिल होकर बैंड बाजा बजाएंगे
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा भवन में सुबह 10:30 बजे झंडोत्तोलन होगा. वही घोषलेन स्थित पुराने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन का समय 11:30 बजे निर्धारित किया गया है.
समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिक्षा भवन में सुबह 10:30 बजे झंडोत्तोलन होगा. वही घोषलेन स्थित पुराने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन का समय 11:30 बजे निर्धारित किया गया है. साथ ही समारोह को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) मानवेंद्र कुमार राय को सभी आवश्यक तैयारी तथा पूरे परिसर की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही केंद्रीय पुस्तकालय में भी झंडोत्तोलन एवं अन्य आवश्यक तैयारी कराया जाना है. जबकि, पुराने डीईओ कार्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) नरेंद्र कुमार सिंह को तैयारी कराने का निर्देश मिला है. शहर के पटेल मैदान में भारत स्काउट एवं गाइड परेड में शामिल होकर बैंड बाजा बजाएंगे. इसको लेकर रिर्हसल कराया जा रहा है. साथ ही बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी. कर्पूरी सभागार में 15 अगस्त की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रगान की व्यवस्था किया जाना है. इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली, आरएसबी इंटर विद्यालय एवं श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर के प्रधानाध्यापक को विद्यालय की छात्राओं का चयन कर राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास कराएंगे. इसमें विद्यालय की छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराई जानी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) को राष्ट्रगान की संपूर्ण व्यवस्था को देखरेख में कराने का निर्देश दिया गया है. आरएसबी इंटर विद्यालय के शिक्षक तरविंदर सिंह को राष्ट्रगान में सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे. छात्राओं के साथ दो शिक्षिका भी रहेंगी. आरएसबी इंटर विद्यालय की छात्राओं को पटेल मैदान, समाहरणालय व सदर अनुमंडल परिसर, जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्राओं को विकास भवन परिसर, जिला परिषद कार्यालय परिसर और श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर की छात्राओं को जिला गोपनीय प्रशाखा, शिक्षा भवन और पुलिस केंद्र परिसर में राष्ट्रगान के लिए चयनित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है