24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधन बैंक के कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

शुक्रवार को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी को रुपये लूटने के उद्देश्य से जबरन वाहन रोकने की कोशिश की.

शाहपुर पटोरी : हलई थाना क्षेत्र के जोड़पुरा-पटोरी पथ के जोड़पुरा गांव स्थित बाड़ा गाछी के निकट शुक्रवार को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मी को रुपये लूटने के उद्देश्य से जबरन वाहन रोकने की कोशिश की. कर्मी के नहीं रुकने पर अपराधियों ने पेट में गोली मार दी. गोली लगने के बावजूद कर्मी ने बिना बाइक रोके सिरदिलपुर स्थित बैंक के ब्रांच पर पहुंचे और गिर गया. बैंक में मौजूद कर्मियों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी कर्मी की पहचान वैशाली जिले के लालगंज निवासी रतनलाल साह के पुत्र अनीश कुमार (28) के रूप में की गई है. बताया गया है कि अनीश ब्रांच यूनिट सिरदिलपुर में रिलेशनशिप ऑफसर के पद पर कार्यरत है. घटना की सूचना मिलते ही पटोरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह, हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार मौके पर पहुंचे. घटना की छानबीन में जुट गये. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, बंधन बैंक के कर्मी अपनी बाइक से बैंक के ग्राहक से पैसा वसूलने के लिये गया था. मरीचा गांव के ग्राहक से मिलने के बाद जोड़पुरा गांव के ग्राहक से मुलाकात करते हुए पटोरी स्थित सिरदिलपुर ब्रांच आ रहा था. इसी दौरान उनका पीछा कर रहे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पैसा छीनने के उद्देश्य से रोका. जब वह नहीं रुके तो अपराधियों ने उनके पेट में गोली मार दी. ब्रांच के कर्मियों ने बताया कि घटना के वक्त उसके पास पैसे नहीं रहा होगा. अगर होगा भी तो अपराधी छीन नहीं पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें