Loading election data...

बैंक उपभोक्ताओं को मोबाइल पर झांसा देकर फ्राॅड कर रहे साइबर बदमाश

मथुरापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी शाहिद अली ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर साइबर अपराधियों के द्वारा उसके बैंक खाते से 1 लाख 26 हजार रुपये अवैध निकासी की शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 12:01 AM

समस्तीपुर: स्थानीय साइबर थाना में साइबर फ्रॉड के तीन अलग-अलग मामलों की प्राथमिकी दर्ज की गई है. मथुरापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी शाहिद अली ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर साइबर अपराधियों के द्वारा उसके बैंक खाते से 1 लाख 26 हजार रुपये अवैध निकासी की शिकायत की है. बताया कि बीते छह अप्रैल को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया. उसने बताया कि वह उसके बैंक शाखा से बोल रहा है. मार्च क्लोजिंग का सेटेलमेंट कर रहा हूं. उसने मोबाइल नंबर पर एक लिंग भेजा और उसे डाउनलोड कर एनओसी सेव करने की बात कही. उसने लिंग पर क्लिक किया. इसके बाद दो बार ओटीपी आया और अलग अलग दो बार में कुल 1 लाख 26 हजार रुपये उसके अकाउंट से निकासी हो गया. वहीं दूसरी ओर बंगारा थाना क्षेत्र के गौसपुर सरसौना निवासी अवधेश कुमार सिंह पत्नी सुशीला देवी ने साइबर थाना में एक लिखित आवेदन देकर साइबर अपराधियों के द्वारा बैंक अकाउंट से 5 लाख 20 हजार रुपये अवैध निकासी की शिकायत की. बताया कि बीते 22 और 23 जुलाई को उसके मोबाइल पर अलग अलग नंबर से कॉल आया और बोला कि आपके बैंक का कागजात गड़बड़ हो गया है. उसने वाट्सऐप नंबर पर एपीके पीडीएफ भेजा और उसे डाउनलोड करने की बात कही. उसने कहा कि बैंक से कॉल करने पर पीडीएफ का प्रिंट लेकर बैंक शाखा आना है. उसने पीडीएफ को डाउनलोड किया. इसके बाद अलग अलग किस्तों में उसके बैंक अकाउंट से 5 लाख 20 हजार रुपये अवैध निकासी हो गई. बिथान थाना क्षेत्र के मनोरवा खैरा निवासी ओमप्रकाश सहनी ने साइबर थाना में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक अकाउंट से 98 हजार 623 रुपये अवैध निकासी की शिकायत की. साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version