28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र में ड्यूटी तैनात बैंक कर्मी की हालत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर स्थित समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर में मतगणना केंद्र पर मंगलवार को चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त एक बैंक कर्मी की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई.

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर स्थित समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर में मतगणना केंद्र पर मंगलवार को चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त एक बैंक कर्मी की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के नरमा निवासी महेश कुमार के 32 वर्षीय पुत्र कुमार कल्याण के रूप में हुई है. वह जिले के मोहिउद्दीनगर स्थित यूको बैंक की शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर यूको बैंक के कर्मी कुमार कल्याण को लाेकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर में मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्बर के रुप में ड्यूटी पर तैनात किया गया था. सदर अस्पताल में मृतक के एक सहकर्मी ने बताया कि मंगलवार सुबह निर्धारित समय पांच बजे कुमार कल्याण अन्य कर्मियों के साथ मतगणना केंद्र पर ड्यूटी के लिए पहुंच गए. सुबह कर्मियों को नाश्ता मिला. कुमार कल्याण ने नाश्ता नहीं किया. वह मतगणना केंद्र के अंदर ड्यूटी पर चले गए. करीब ग्यारह बजे पहले राउंड के मतगणना के बाद कुमार कल्याण की तबीयत खराब हो गई. वह मतदान केंद्र के बाहर आकर उल्टी करने लगे. सुरक्षा कर्मियों के मदद से मतदान केंद्र पर लगे मेडिकल कैंप में चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार किया. करीब आधा घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई. वह उठकर मेडिकल कैंप के बाहर कुर्सी पर बैठ गए. थोड़ी देर बाद फिर तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद आनन फानन में मृतक के सहकर्मी और चिकित्सा कर्मियों ने एंबुलेंस से सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया. इसके बाद मृतक के सहकर्मी उसे शहर के एक निजी क्लिनिक ले गए. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलने ही स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

घर का इकलौता चिराग था कल्याण, परिजनों का रो रो बुरा हाल

मुजफ्फरपुर जिला के नरमा निवासी 32 वर्षीय मृतक कुमार कल्याण घर का इकलौता चिराग था. उसके पिता सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं. मंगलवार को घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. मृतक के परिजन और सहकर्मी समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. मां पिता और बहन कल्याण का शव देखते ही फूट फूट कर रोने लगे. घर का इकलौता चिराग बुझ गया. मा-पिता को बेटे से उम्मीद थी. परिजनों के चीत्कार से लोग मर्माहत हो रहे थे. आसपास के लोग परिजनों को ढाढ़स दिया. परिजनों ने बताया कि हाल ही में कल्याण के बहन की शादी तय हुई थी. घर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. इधर, बैंक कर्मियाें में भी शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें