14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट को लेकर बढ़ौना के किसानों ने एनएच 122 बी को किया जाम

जरूरत से कम बिजली आपूर्ति को लेकर शुक्रवार को बढ़ौना गांव के मेहनतकश किसान उग्र हो गये. नियमित बिजली सप्लाई की मांग करते हुए गांव से गुजरने वाली एनएच 122 बी को जाम कर दिया.

विद्यापतिनगर : जरूरत से कम बिजली आपूर्ति को लेकर शुक्रवार को बढ़ौना गांव के मेहनतकश किसान उग्र हो गये. नियमित बिजली सप्लाई की मांग करते हुए गांव से गुजरने वाली एनएच 122 बी को जाम कर दिया. बांस- बल्ले से जाम की गयी सड़क के कारण गाड़ियों का परिचालन ठप रहा. इससे सड़क किनारे छोटी बड़ी गाड़ियों का लाइन लग गयी. सड़क जाम कर रहे किसानों रह रह कर उबाल दिख रहा था. इससे सरकार व स्थानीय प्रशासन के प्रति विरोध चरम पर दिख रहा था. सड़क जाम पर डटे किसान के मुताबिक ज्यादातर खेती वाला भूभाग गांव के कहे जाने वाले उसरी चौर में है. इस चौर में लगभग चार सौ एकड़ में धान की खेती की जाती है. बारिश व वर्षा के पानी के अभाव में धान के बिचड़े सूखने लगे हैं. वहीं फसल की रोपाई का समय समाप्त हो रहा है. इस चौर के खेती वाले भूभाग में दर्जनों बिजली किसान उपभोक्ता ने बिजली कनेक्शन ले रखा है. जिससे बिजली पम्पसेट से खेतों में पानी की आपूर्ति किया जा सके. परंतु बिजली के अपर्याप्त सप्लाई के कारण खेतों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. किसानों का कहना है कि इस क्षेत्र में कांचा बिजली फीडर से बिजली सप्लाई होती है. जिसे विच्छेद कर विद्यापति नगर फीडर से जोड़ा जाता तब उन्हें बिजली आपूर्ति हो पाती. किसानों ने इन मांगों को पूर्व में अधिकारियों के समक्ष रख था. वहीं मांग नहीं माने जाने व बिजली की समुचित आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने पर आंदोलन किये जाने की बात अधिकारियों तक पहुंचायी थी. आखिरकार मांग अनसुनी होने व धान की रोपनी में कठिनाई आने पर उन्होंने सड़क जाम कर विरोध का प्रदर्शन किया. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें