Railway News: Samastipur News:बरौनी- ग्वालियर रद्द, बढ़नी के रास्ते चलेगी वैशाली एक्सप्रेस

Barauni- Gwalior cancelled, Vaishali will run via Badhni

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 10:25 PM

Railway News: Samastipur News:Barauni- Gwalior cancelled, Vaishali will run via Badhni: समस्तीपुर : गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के डोमनीगढ़ के पास नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण समस्तीपुर जंक्शन से रवाना होने वाले तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों का रूप डायवर्ट कर दिया गया है. जहां सहरसा से आने वाली स्पेशल गरीब रथ एक्सप्रेस को 14 से लेकर 27 अक्टूबर तक रद्द किया गया है. वहीं, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस भी 16 से लेकर 26 अक्टूबर तक रद्द रहेगा. इसके अलावा कुल 13 ट्रेों रद्द की गई है. जबकि 50 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है. इन ट्रेनों को छपरा गोरखपुर बाराबंकी के रास्ते की जगह छपरा बनारस प्रयागराज के रास्ते चलाया जायेगा. जबकि कुछ ट्रेनों को बढ़नी के रास्ते रवाना किया जायेगा. इसमें बरौनी क्लोन एक्सप्रेस को 14 से लेकर 16 अक्टूबर तक बनारस प्रयागराज के रास्ते चलाया जायेगा. इसी तरह दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस को अप और डाउन दोनों दिशा में 14 से 16 अक्टूबर और 23 से 27 अक्टूबर तक इस रूट से रवाना किया जायेगा. आम्रपाली एक्सप्रेस को 13 से लेकर 15 अक्टूबर तक और 22 से लेकर 26 अक्टूबर तक रूट डायवर्ट किया गया है. जबकि वैशाली एक्सप्रेस को 14 से लेकर 26 अक्टूबर तक बढ़नी के रास्ते परिचालित किया जायेगा. इसी तरह 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी बढ़नी के रास्ते 14 से लेकर 27 अक्टूबर तक रवाना किया जायेगा. जबकि 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 14 से लेकर 26 अक्टूबर तक इस रूट पर डायवर्ट किया गया है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण समस्तीपुर जंक्शन से रवाना होने वाली लगभग सभी ट्रेन को रूट डायवर्ट करते हुए परिचालन में बदलाव किया गया है. ऐसे में दीपावली को लेकर आने वाली यात्री की परेशानी बढ़ गई है. इधर, रेलवे ने नये रूट पर भी कुछ ट्रेन को स्टॉपेज दिया है. बागमती एक्सप्रेस चेन्नई के पास दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल Railway News: Samastipur News: समस्तीपुर : मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चेन्नई के क्वारापट्टई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गये. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. दुर्घटना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल ने विभिन्न स्टेशनों में कंट्रोल रूम की संख्या यात्रियों के लिए जारी की है. जानकारी के अनुसार 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) के बीच चेन्नई-गुड्डूर सेक्शन में करीब 8.30 बजे कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर पीछे से मालगाड़ी से टकरा गई. कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी घायल यात्रियों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version