आवास योजना राशि से मकान नहीं बनाने वालों को बीडीओ लगायी फटकार

प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना की राशि उठाकर मकान का निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों की जांच शुरू कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:46 PM

मोहनपुर . प्रखंड क्षेत्र में आवास योजना की राशि उठाकर मकान का निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों की जांच शुरू कर दी गई है. बीडीओ निगम झा ने मोहनपुर एवं जलालपुर गांव का दौरा कर आवास योजना के लाभुकों का स्थलीय जांच किया और राशि उठाकर मकान का निर्माण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों को जमकर डांट फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द मकान का निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार बीडीओ को शिकायत मिली थी कि आवास योजना का लाभ लेकर कई लाभुक मकान का निर्माण कार्य करने के बजाय कोई गाय-भैंस खरीद लिए हैं, तो कोई दुकान खोलकर संचालित कर रहे हैं. जहां बीडीओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को आवास योजना के लाभुकों का स्थलीय जांच किया. जहां कई लाभुकों के द्वारा मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था, तो कई लाभुक आवास योजना की राशि उठाकर अन्य कार्यों में खर्च कर दिया था. ऐसे लाभुकों बीडीओ ने जमकर डांट-फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द मकान का निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो लाभुक आवास योजना की राशि उठाकर मकान का निर्माण कार्य नहीं करेंगे, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ के इस प्रकार के रुख से आवास योजना के लाभुकों में हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version