मस्तिष्क ज्वर से बचाव के लिए सजग रहें

मोहिउद्दीननगर : सीएचसी के सभागार में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:53 PM

मोहिउद्दीननगर : सीएचसी के सभागार में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें क्लस्टर वाइज आशा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. इस दौरान प्रशिक्षक सह बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर बच्चों के लिए गंभीर तो है, लेकिन एहतियात बरतने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने जापानी इंसेफेलाइटिस के संदिग्ध मरीजों की पहचान होते ही बेहतर इलाज के लिए सीएचसी में भेजने की सलाह दी. इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में इस संदर्भ में माताओं के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण व बंध्याकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करने की बात कही गयी. इस मौके पर तीरथ कुमारी, सोनू कुमारी, सुनीता कुमारी, द्रौपदी देवी, माहा कुमारी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी, रेखा कुमारी, सुनैना कुमारी, इंदु कुमारी, बबीता देवी, रेखा देवी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version