Become literate yourself and make the society literate: खुद साक्षर बने व समाज को साक्षर बनायें

Become literate yourself and make the society literate:

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:31 PM

Become literate yourself and make the society literate: दलसिंहसराय : रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. विषय प्रवेश डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कराया. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार साह ने अपने संबोधन में साक्षरता के वास्तविक अर्थ को बतलाते हुए छात्रों से अपील की कि खुद साक्षर होते हुए समाज को साक्षर करें,आपका यही प्रयास इस दिवस की सार्थकता को सिद्ध करेगा.प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. सोहित राम, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, संजय कुमार सुमन,डॉ. राजकिशोर, डॉ. धीरज कुमार,सोनम बाला आदि ने प्रासंगिक अभिव्यक्ति प्रस्तुत किया.अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो.झा ने छात्रों से कहा कि साक्षरता मानव का श्रृंगार है.हम साक्षर होते हुए समाज को साक्षर करें,ये हमारा लक्ष्य होना चाहिए. हमें अपने समाज, राष्ट्र एवं मानव कल्याण के लिए अपने ज्ञान का प्रयोग करना होगा. आज के दिवस पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हमारा व्यवहार सदा समाज हित में होगा. मौके पर स्वयं सेवक अनीश राज, शत्रुघ्न सहनी, अर्जुन कुमार, ज्योति भारतीय, माधुरी कुमारी, निशा कुमारी, शबनम प्रिया, गोलू कुमारी, शाहीन यासमीन, नंदनी प्रिया, पूर्व स्वयं सेवक प्रकाश कुमार आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version