Samastipur News: अज्ञात लोगों ने काटा सखवा के बखारी स्लुइस गेट का बेल्डिंग

सीमावर्ती बिथान प्रखंड के सखवा पंचायत स्थित भिखनौलिया गांव के समीप बखारी स्लुइस गेट के बेल्डिंग को अज्ञात लोगों ने काट दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:20 PM

Hayaghat-Karachin Right Embankment,bakhari sluice gate cut हसनपुर : सीमावर्ती बिथान प्रखंड के सखवा पंचायत स्थित भिखनौलिया गांव के समीप बखारी स्लुइस गेट के बेल्डिंग को अज्ञात लोगों ने काट दिया. सूचना मिलते ही सोमवार को बाढ़ नियंत्रण की टीम व चीनी मिल के संयुक्त दल की मौजूदगी में उसकी दाेबारा बेल्डिंग करायी गयी. इस संबंध में अवर प्रमंडल पदाधिकारी बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल राजघाट ने बिथान थाना में आवेदन देते हुए कि घटना क्रम का उल्लेख किया है. बताया गया है कि हायाघाट-कराचीन दायां तटबंध के किलोमीटर 71.900 पर स्थित बखारी स्लुइस गेट काट दिया गया. इससे कंट्री साइड में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन देते हुए इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. बखारी के उक्त स्लुइस गेट में किये गये वेल्डिंग को 25 अगस्त को ही क्षतिग्रस्त करने का की चर्चा हो रही थी. चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि बेल्डिंग के क्षतिग्रस्त होने पर पानी निकालने के कारण गन्ना के फसलों में प्रवेश करने पर फसल को नुकसान पहुंच सकता था. उन्होंने विभाग को सूचना देते हुए इसकी वेल्डिंग करायी. बाढ़ नियंत्रण के जेई राकेश कुमार, मैकेनिकल एसडीओ एकांकी कुमारी, मैकेनिकल जेई नौशाद आलम, सुधांशु कुमार, सुदीप यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version