24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दंपत्तियों को मिला नि:शक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत पांच निःशक्त व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया.

समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत पांच निःशक्त व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया. सभी पांच निःशक्तजन को मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये का प्रोत्साहन के रूप में तीन वर्षों के लिये सावधि जमा प्रमाण पत्र अनुदान स्वरूप प्रदान किया गया. लाभान्वित होने वालों में अजमेरी खातून, श्याम कुमार, प्रियंका कुमारी, मोहम्मद शमशेर तथा शाहाना खातून शामिल हैं. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समस्तीपुर में आवेदन जमा कर सकते हैं. इस योजना का आवेदन करते वक्त कुछ जरूरी दस्तावेज देने होते हैं, इनमें वर-वधु का विवाह निबंधन प्रमाण पत्र, वर-वधु का आधार कार्ड, वर-वधु का निवास प्रमाण पत्र , वर-वधु का जन्म प्रमाण पत्र या शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या 40 प्रतिशत से अधिक), आवेदक का बैंक खाता देना होता है. अब तक मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत जिला के 128 लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें