नियमित गर्भधारण से पशुपालन में लाभ : हिमांशु

मिथिला मिल्क यूनियन की ओर से प्रखंड के आदर्श दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि के तत्वावधान में दुग्ध उत्पादक किसानों का प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:03 PM

विभूतिपुर : मिथिला मिल्क यूनियन की ओर से प्रखंड के आदर्श दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि के तत्वावधान में दुग्ध उत्पादक किसानों का प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर हुआ. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राज कुमार महतो ने की. संबोधित करते हुए स्थानीय पंसस हिमांशु कुमार ने कहा कि नियमित गर्भधारण से पशुपालन व्यवसाय में किसानों को लाभ मिलता है. प्रशिक्षक कॉम्फेड पटना के डिप्टी मैनेजर अरुण कुमार सिन्हा ने सहकारिता के सिद्धांतों , प्रबन्ध समिति के दायित्वों, सहकारी समितियों के सदस्यों को मिलने वाली लाभ आदि पर चर्चा की. उन्होंने पशुओं के रखरखाव, खानपान, दुग्ध का दुहान से दुकान तक की सावधानी को लेकर किसानों को जागरूक किया. स्वागत सचिव नवीन कुमार ने किया. संचालन सुपरवाइजर हरेराम यादव ने किया. मौके पर प्रभु नारायण झा, उमेश महतो, उपेंद्र महतो, डॉ मुकेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, बालमुकुंद सिंह, त्रिपुरारी, उमेश कापर, राघवेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, महेंद्र राय, कुशेश्वर राय, रिंकू देवी, फूल कुमारी देवी, प्रमिला देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version