सेवानिवृति पर बीईओ व शिक्षिका को विद्यालय में किया गया सम्मानित

जिले के ताजपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठिया बढ़ई टोल में बुधवार को स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय की एक शिक्षिका के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:18 PM

समस्तीपुर: जिले के ताजपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठिया बढ़ई टोल में बुधवार को स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय की एक शिक्षिका के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद और शिक्षिका आशा कुमारी को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर, माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार तिवारी ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और स्थानीय विद्यालय की शिक्षिका आशा कुमारी के व्यक्तित्व और कार्यकाल सराहना की. कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किया. उन्होंने कहा कि शिक्षक या शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े लोग कभी सेवानिवृत नहीं होते. शिक्षा के प्रति कार्य करने की रुचि अंतिम समय तक विद्यमान रहता है. मौके पर मुखिया धर्मेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, शिक्षक सुमित कुमार, पूनम कुमारी, कुमारी साधना समेत दर्जनाें शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version