पंचायत सचिव पर बीइओ ने की कार्रवाई की अनुशंसा

मदुदाबाद के पंचायत सचिव राम कुमार पासवान पर बीइओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने बीडीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:39 PM

मोहिउद्दीननगर : मदुदाबाद के पंचायत सचिव राम कुमार पासवान पर बीइओ डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने बीडीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. पत्र में बीइओ ने लिखा है कि रेणु कुमारी, पंचायत शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय शिवना सह तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय भुइयां स्थान अंदौर के द्वारा पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत राज मदुदाबाद पर रिश्वत मांगने, अपमानित करने, जाति सूचक अपशब्द कहने आदि का गंभीर आरोप लगाते हुए उससे संबंधित पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराया गया था. उक्त आवेदन पर यथोचित कार्रवाई करने के लिए अधोहस्ताक्षरी ने अपने पत्रांक के माध्यम से 13 मार्च 2024 को प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध किया था. शिक्षिका की समस्या का समाधान अब तक नहीं होने के कारण उनके द्वारा पुनः अधोहस्ताक्षरी को संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध उपरोक्त आरोपों से संबंधित आवेदन पत्र 29 जून को उपलब्ध कराया गया है. उक्त आवेदन पत्र की छायाप्रति संलग्न करते हुए अनुरोध है कि पत्र में वर्णित आरोपों पर भवदीय स्तर से यथोचित कार्रवाई करने की बात कही गई है.

क्या है मामला

शिक्षिका ने 01 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक कुल 45 दिनों का चिकित्सीय अवकाश का उपभोग की थी. तदुपरांत रुग्णावस्था का उपभोग करने के बाद पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव पंचायत नियोजन ईकाई को स्वीकृति के लिए आवेदन दी थी. जो अबतक स्वीकृत नहीं हुआ.इसे लेकर पंचायत सचिव द्धारा अवैध राशि की मांग की जाने लगी. इसी को लेकर शिक्षिका ने बीइओ एवं प्रखंड शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी.पंचायत सचिव के मनमानी रवैया के कारण बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने रोष व्यक्त करते हुए पंचायत सचिव के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version