समस्तीपुर . पूर्व मध्य रेलवे आरपीएफ हाजीपुर जोन के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने ललित कला केंद्र में गुरुवार को आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में जवानों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया. कहा कि रेल संपत्ति व यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ की जिम्मेदारी है. उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया. सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मंथन किया. कहा कि रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ यात्रियों की सहायता करना ही आरपीएफ की पहचान है. इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्याओं को भी सुना और उनके निदान का भरोसा दिलाया. आरपीएफ जवानों को ऊंचे मनोबल के साथ ड्यूटी करने की जरूरत है. हर जवान को पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यपालन करने की आवश्यकता है. यात्री आरपीएफ के जवानों को देख कर सुरक्षित महसूस करें, यही आरपीएफ की पहचान होनी चाहिए. मौके पर कमांडेंट एसजे जानी, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा सभी पोस्ट इंस्पेक्टर, पीके चौधरी, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं उन्होंने क्राइम मीटिंग भी की.
यात्रियों के साथ विनम्र व्यवहार करें
उन्होंने ट्रेनों में यात्रा के दौरान जवानों को यात्रियों के साथ विनम्र व्यवहार करते हुए उनकी समस्या को विनम्रतापूर्वक सुलझाने का निर्देश दिया. ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने, किसी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त न होने, ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने, यात्री सामानों की चोरी रोकने, महिला एवं वृद्ध यात्रियों की सहायता का निर्देश दिया. कहा ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है