Samastipur News: Agriculture news: बीसा के वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की दौर में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों में चयनित गांव को गोद लेकर किसानों के खेत में अनुसंधान चल रहा है.यह भविष्य में मददगार होगा.
पूसा : प्रखंड की हरपुर महमदा पंचायत में बीज प्रमाणन एवं जैविक प्रमाणन विषय पर मेसर्स पूसा बीज के तत्वावधान में एक कार्यशाला हुई. अध्यक्षता करते हुए बीज प्रमाणन निरीक्षक राकेश रौशन ने की. उन्होंने कहा कि किसानों को अपने खेतों में प्रमाणित बीजों का प्रयोग करने से बेहतर उत्पादन संभव है. बीसा के वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की दौर में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों में चयनित गांव को गोद लेकर किसानों के खेत में अनुसंधान चल रहा है. डॉ. कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि किसान को बेहतर बीजों का चयन करने के साथ उपचारित बीजों का ही बोआई करनी चाहिये. मौके पर किसान गजेंद्र प्रसाद सिंह, सीताराम प्रसाद सिंह, मेसर्स पूसा बीज कंपनी के प्रोपराइटर जितेंद्र प्रसाद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मृत्युंजय कुमार उर्फ सोनू ने किया. मौके दीपक कुमार, अमित कुमार, कन्हैया कुमार, राजीव कुमार सहित कई किसान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है