Samastipur news: झूम-झूम कर बजाया मानर, पूजा-पाठ के बाद भगत ने कहा लापरवाही से जला ट्रांसफार्मर

इंटरनेट के जमाने में एक ओर जहां लोग पूरी दुनिया को मुट्ठी में कर लिया है. दूसरी ओर शिवाजीनगर प्रखंड के रहटौली गांव के वार्ड 5 स्थित महादलित टोले में अभी भी लोग अंधविश्वास में भरोसा कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:22 PM

रोसड़ा : इंटरनेट के जमाने में एक ओर जहां लोग पूरी दुनिया को मुट्ठी में कर लिया है. दूसरी ओर शिवाजीनगर प्रखंड के रहटौली गांव के वार्ड 5 स्थित महादलित टोले में अभी भी लोग अंधविश्वास में भरोसा कर रहे हैं. परिणामस्वरूप टोले में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण बार-बार आग लगने की घटना को लोगों ने उस पर भूत-प्रेत का साया मान लिया. फिर क्या था लोगों ने भगत को बुलाकर ट्रांसफाॅर्मर के नीचे पूजा करवाना शुरू कर दिया. काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. भगत एवं उसके सहयोगियों ने झूम-झूम कर घंटों मानर बजाकर धूप अगरबत्ती जलाकर पूजा-पाठ की. देवी-देवताओं से ट्रांसफार्मर में आग लगने से संबंधित आवाजें लगाते रहे. अंत में पूजा-पाठ के बाद भगत ने ग्रामीणों से कहा कि ट्रांसफार्मर पर कोई भूत-प्रेत का साया नहीं है. यह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हो रहा है. ग्रामीण संजय कुमार एवं सरोज कुमार ने बताया कि विगत दो-तीन माह से ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना हो रही थी. बिजली मिस्त्री उसकी मरम्मत कर थक चुके थे. बार-बार ग्रामीणों के पूछने पर मिस्त्री ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इस पर भूत प्रेत का साया है. मुखिया प्रेम कुमार सहनी ने बताया कि पुराने विद्युत तार को लेकर ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती थी. इस संबंध में विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी फाल्ट के कारण ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी थी. उसे दुरुस्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version