Loading election data...

Samastipur News : तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै के दर्शन के लिए चलेगी भारत गौरव ट्रेन

20 सितंबर को कटिहार से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 3:22 AM

Devkinandan Khatri : आईआरसीटीसी की ओर से तिरुपति, रामेश्वरम और मदुरै सहित कन्याकुमारी के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. भारत गौरव ट्रेन की यह श्रृंखला की शुरुआत आगामी 20 सितंबर को कटिहार से होगी जो समस्तीपुर जंक्शन होते हुए गुजरेगी.

Samastipur News : 20 सितंबर को कटिहार से खुलेगी भारत गौरव ट्रेन

यह पर्यटक ट्रेन आगामी 20 सितंबर को कटिहार से खुलेगी, जो पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, मोकामा स्टेशन होते हुए गुजरेगी. ग्रुप रिजर्वेशन के बाद यात्रियों को छूट भी मिलेगी.

Samastipur News : इन स्थलों का दर्शन

तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थलों जैसे तिरुपति के रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी का दर्शन कराते हुये. अक्टूबर को वापस लौटेगी. यात्रा शुल्क और समावेश भारतीय रेल द्वारा संचालित, भारत गौरव ट्रेन में पहली बार दो श्रेणी रखी गयी है. बजट जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क 21920 रुपये प्रति व्यक्ति होगा.

उपरोक्त के अलावा श्रेणी के हिसाब से गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन), सुबह शाम चाय,गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था कोच में सुरक्षा का विशेष इंतजाम कोच में सुरक्षागार्ड की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी मेडिकल टीम में कई चिकित्सक भी होंगे.

Samastipur News in Hindi : click here

Next Article

Exit mobile version