Bihar Accident News: बिहार के समस्तीपुर में स्कूल जा रही 6 बच्चियों को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कुचला दिया. जिसमें दो बच्चियों की मौत मौके पर हीं हो गई. यह घटना जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत एनएच 28 की बताई जा रही है. सभी बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवका टोला स्कूल में पढ़ने जा रही थी. बता दें कि तीन बच्चियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में एक बच्ची सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में कूद गई जिससे उसकी जान बच गई. उसकी बहादुरी की चर्चा हो रही है.
आधा दर्जन बच्चियां एक साथ जा रही थीं स्कूल
मृतक बच्चियों की पहचान फतेहपुर के वार्ड आठ निवासी राजेश कुमार की 10 वर्षीय बेटी कृतिका मौसम और ब्रह्मदेव सिंह की 10 वर्षीय पुत्री स्वाति प्रिया के रूप में की गई है. दोनों वर्ग चार की छात्रा बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, फतेहपुर गांव की आधा दर्जन बच्चियां शनिवार सुबह एक साथ स्कूल जा रही थी. इसी दौरान मुसरीघरारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे मिनी ट्रक ने बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना से दो बच्चियों की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई. वहीं ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.
इस ट्रक का ड्राइवर भागने के चक्कर में था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. सूचना के मुताबिक ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर बांध के रखा है.
Also Read: किशनगंज में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में कई बच्चों को आई चोट
आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को किया जाम
बता दें कि इस हादसे के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई है. परिजनों को जैसे हीं सूचना मिली सभी लोग मौके पर पहुंच बच्चियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद एनएच 28 पर जाम लगा हुआ है. जिससे आवागमन ठप हो गया है.
पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी
घटनास्थल पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची है. लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन लोगों के अंदर काफी आक्रोश है. कोई समझने को तैयार नही है. पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. स्थानीय लोग घायल बच्चियों का बेहतर इलाज और मृतक बच्चियों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
पहली बार भागलपुर जंक्शन पहुंची वंदे भारत ट्रेन, ट्रायल रन सफल , देखिए वीडियो…