Loading election data...

अनियंत्रित बोलेरो नदी में डूबा, चार ने तैरकर बचायी जान, दो लापता

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में अनियंत्रित बोलेरो के नदी में पलटने से छह लोग नदी में डूब गये. जिसमें से चार लोग तैरकर किसी तरह नदी से बाहर निकलने में कामयाब हो गये. जबकि, दो लोग के अभी तक लापता होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, बूढ़ी गंडक नदी में […]

By Samir Kumar | March 10, 2020 8:39 PM

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में अनियंत्रित बोलेरो के नदी में पलटने से छह लोग नदी में डूब गये. जिसमें से चार लोग तैरकर किसी तरह नदी से बाहर निकलने में कामयाब हो गये. जबकि, दो लोग के अभी तक लापता होने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक, बूढ़ी गंडक नदी में अनियंत्रित होकर बोलेरो जा गिरी. हादसे के वक्त बोलेरो में छह लोग सवार थे. बोलेरो के नदी के गहरे पानी में जाने की सूचना पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. फिर, लापता लोगों को निकालने का प्रयास किया जाने लगा.

बताया जाता है कि बोरिया गांव के ही कुछ लोग एक बोलेरो में सवार होकर गांव में ही होली खेलने निकले थे. जैसे ही बोलेरो बोरिया डीह बांध पर पहुंची, अनियंत्रित होकर नदी में चली गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और लापता लोगों की खोज गोताखोरों की सहायता से करने में जुट गये है.

Next Article

Exit mobile version