21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: खैनी न देना दुकानदार को पड़ा महंगा, पड़ोसी ने नींद में मारी गोली

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर में खैनी खाने के लिए दुकानदार की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की.

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर में खैनी खाने के लिए दुकानदार की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. 

मृतक की पहचान

ये घटना समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भटगामा गांव की है. मृतक की पहचान बैजनाथ मिश्र के रूप में हुई है. बैजनाथ मिश्र गांव में अपनी खैनी की दुकान चलाते थे. दुकान बंद करने के दौरान एक युवक जो उनका पड़ोसी है वो उनके घर उनसे खैनी मांगने के लिए आया था. दुकान खोलकर खैनी देने से मना किया तो युवक गुस्सा होकर वहां से चला गया. 

मृतक ने पुत्र ने बताया

मृतक के पुत्र हेमंत मिश्र ने कहा कि रात 11 बजे पड़ोसी लाल झा, शिवम महतो और राजगीर पासवान घर पर आए. दुकान खोलने के लिए कहा, मैंने जब मना कर दिया तो कहासुनी हो गई. वे तीनों चले गए। करीब 10-15 मिनट बाद तीनों वापस लौटे और मारपीट शुरू कर दी और वारदात को अंजाम दिया. 

खैनी के चक्कर में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात बैजनाथ मिश्र खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे. इसी बीच मध्य रात्रि में अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन घर के अंदर से परिजन बाहर आये. बैजनाथ मिश्र को खून से लथपथ देख आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना दलसिंहसराय थाने की पुलिस को दी गई.

Also Read: पूर्व सीएम की पोती को युवक ने बनाया बंधक, घर जलाने की दी धमकी, हुआ गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया

दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया है कि घटनास्थल पर मिले सबूत के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें