समस्तीपुर में मुर्गीफार्म कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-पटना मार्ग को किया जाम
Bihar Crime News: समस्तीपुर में शनिवार रात बदमाशों ने मुर्गी फार्म व्यवसायी राजेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. बता दें कि कारोबारी खाना खाकर मुर्गी फार्म में सोने के लिए गए थे. तभी घात लगाए बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, साथ ही उनके हाथ पैर भी तोड़ दिए है.
Bihar Crime News: समस्तीपुर में शनिवार रात बदमाशों ने मुर्गी फार्म व्यवसायी राजेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. बता दें कि कारोबारी खाना खाकर मुर्गी फार्म में सोने के लिए गए थे. तभी घात लगाए बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, साथ ही उनके हाथ पैर भी तोड़ दिए है. शरीर पर 4 गोली लगी है. मर्डर से आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है.
मामला हलई थाना क्षेत्र के रारियाही गांव का बताया जा रहा है. आज रविवार सुबह आक्रोशित लोगों ने ररियाही के पास समस्तीपुर-पटना मार्ग को जाम कर दिया. बता दें कि लोगों ने आगजनी कर हंगामा भी किया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
पहले हाथ पैर तोड़ा फिर मार दी गोली
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उनके भाई राजेश रोजाना की तरह रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद घर से करीब 100 मीटर दूर मुर्गी फार्म पर सोने के लिए जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पहले उनके साथ मारपीट की, फिर उनका हाथ पैर तोड़ डाला. उनके शरीर में चार गोली मार दी.
जाम के कारण लगी हैं वाहनों की लंबी कतारें
उन्होंने बताया कि परिवार को काफी देर बाद मामले की जानकारी मिली. परिवार के लोग उन्हें उठाकर पटना के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोग शव लेकर रविवार सुबह समस्तीपुर पहुंचे. मुर्गी फार्म कारोबारी की मौत की सूचना इलाके में आग की तरफ फैल गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
ये वीडियो भी देखें