9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: समस्तीपुर में बढ़ा स्नैचरों का खौफ, 4 दिनों में 4 गले से उड़ाया चेन

Bihar: समस्तीपुर में स्नैचरों का खौफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 4 दिनों के अंदर शहर की 4 महिलाओं के गले से चेन उड़ाने की वारदात हो चुकी है. पुलिस के हाथ खाली है.

Bihar: समस्तीपुर. समस्तीपुर में स्नैचरों का खौफ लगातार बढ़ रहा है. पिछले 4 दिनों के अंदर 4 महिलाओं के गले से चेन उड़ाने की वारदात हुई है. शनिवार को भी शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के पीछे नगर निगम कार्यालय के समीप सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वाक के दौरान महिला की गले से सोने का चेन झपट्टा मारकर लिया. सोने की चेन 10 ग्राम वजन की बताई गई है. पीड़ित महिला शहर के ताजपुर रोड स्थित माल के पीछे कॉलोनी की रहने वाले एलआईसी एजेंट रामेन्द्र प्रसाद राय की पत्नी बंदना कुमारी है. इस दौरान घटनास्थल पर भीड़ लग गई. पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी है. पीड़िता ने लिखित शिकायत की है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

घटना को अंजाम देकर तेजी से फरार हो गए बदमाश

घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ शहर के डीआरएम आफिस रोड होते हुए माधुरी चौक तक मॉर्निंग वाक करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान वह जैसे ही नगर निगम कार्यालय के पास पहुंची, तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन झपट लिया. पल्सर बाइक पर दो बदमाश सवार थे, जो घटना को अंजाम देने के बाद तेजी से डीआरएम आफिस रोड की ओर फरार हो गए.

Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली

बाइक सवार बदमाशों ने फैलाई दहशत

बाइक सवार बदमाशों द्वारा शहर में लगातार चौथे दिन महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटने की घटना को अंजाम दिया गया है. इससे पूर्व डीआरएम कार्यालय के समीप बुधवार की शाम महिला रेलवे कर्मी से सोने की चेन छीनी गई थी. इसके बाद गुरुवार की संध्या डीआरएम आवास के पास टहल रही महिला से बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली थी. इसके बाद शुक्रवार को व्यवसायी अंकित झुनझुनवाला की मां से सदर अस्पताल के समीप सोने की चेन छीन ली गई थी. इन तीनों मामले में पुलिस को अभी सुराग भी नहीं मिल पाया था कि फिर छिनतई की घटना ने शहर में दहशत फैला दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें