समस्तीपुर में बलान का कहर जारी, दर्जनों गांव के सैकड़ों घरों में घुसा पानी
आसपास के क्षेत्रों में बारिश व बाढ़ की वजह से बलान नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे नदी किनारे के दर्जनों गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है. पगड़ा, केवटा, नवादा पंचायत व शहरी क्षेत्र में नदी किनारे बसे सैकड़ों लोगों के घरों में नदी का पानी घुस गया है. पगरा पंचायत के वार्ड 10 के लगभग 50 घरों में नदी का पानी चले जाने से लोग एनएच 28 पर रह रहे हैं.
दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : आसपास के क्षेत्रों में बारिश व बाढ़ की वजह से बलान नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे नदी किनारे के दर्जनों गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है. पगड़ा, केवटा, नवादा पंचायत व शहरी क्षेत्र में नदी किनारे बसे सैकड़ों लोगों के घरों में नदी का पानी घुस गया है. पगरा पंचायत के वार्ड 10 के लगभग 50 घरों में नदी का पानी चले जाने से लोग एनएच 28 पर रह रहे हैं.
पानी लगने से गिर रहे हैं कई लोगों के घर
वहीं कई लोगों के घर पानी लगने से गिर रहे हैं. वहीं, पगरा पंचायत के उच्च विद्यालय परिसर में भी नदी का काफी पानी चला गया है. स्कूल के बगल से पछियारी टोल पगड़ा जाने वाली सड़क व खेतों में भी पानी लग गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों के अनुसार थलवारा-हायाघाट के बीच मुंडा पुल संख्या 16 के गाटर का बॉटम 47.6 मीटर पर है. अब भी पानी गाटर से करीब एक मीटर ऊपर है.वहीं, प्रखंड की नवादा पंचायत के वार्ड चार के कई घरों में भी बलान नदी कापानी चला गया है. वार्डवासी पानी से गुजर कर या चचरी पुल के सहारे आ-जा रहे हैं.
पानी में डूबा चीनी मिल मोहल्ला
बूढ़ी गंडक नदी के बांध से सटा शहर का चीनी मिल मोहल्ला वर्षा के पानी से ही पूरी तरह से डूब गया है. पिछले 20 दिनों से मोहल्ला में एक से लेकर चार फीट तक पानी जमा है. मोहल्ले के लोग स्थानीय वार्ड पार्षद से लेकर नगर प्रशासन एवं डीएम तक गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं, लेकिन ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने, ना नगर प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन ने इनकी सुधि ली. स्थानीय लोगों की मानें तो वार्ड पार्षद के द्वारा 15 दिन पूर्व जल निकासी के लिए 3 केवी का छोटा सा मोटर लगा दिया गया था. लेकिन वह मात्र 10 घंटे ही चल पाया. अब परिणाम है कि शहर में रहते हुए भी आज चीनी मिल मोहल्ले के करीब 150 परिवार के लोग बाढ़ पीड़ितों के तरह जी रहे हैं.
गंगा नदी के जलस्तर में 23 सेंमी की कमी
मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में मंगलवार को 23 सेंटीमीटर की कमी दर्ज गयी़ उक्त आशय की जानकारी देते हुए सरारी कैम्प पर तैनात जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता जितेश रंजन ने बताया कि गंगा का जलस्तर 45.27 मीटर तक पहुंच गया़ जो कि खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर नीचे है़ जलस्तर की प्रवृति घटने की है़
posted by ashish jha