नहीं थम रहा नून नदी का कहर, कोठिया के कई गांव जलमग्न
ताजपुर : प्रखंड के कोठिया में नून के बाढ़ का पानी से कई गांव जलमग्न हो गया है़ लोग अपना घर छोड़कर जान-माल के साथ ऊंचे स्थान को प्रस्थान कर रहे हैं. स्थिति भयावह बनी हुई है, फिर भी प्रशासन अभी तक मूक दर्शक बना हुआ है़
ताजपुर : प्रखंड के कोठिया में नून के बाढ़ का पानी से कई गांव जलमग्न हो गया है़ लोग अपना घर छोड़कर जान-माल के साथ ऊंचे स्थान को प्रस्थान कर रहे हैं. स्थिति भयावह बनी हुई है, फिर भी प्रशासन अभी तक मूक दर्शक बना हुआ है़
विदित हो कि नून नदी का पानी ओवरफ्लो होकर कोठिया पंचायत के अधिकांश वार्डों में प्रवेश कर गया है़ जिसमें वार्ड-09 सर्वरगंज, वार्ड-10 डुमरी दाखिल, वार्ड-10 एवं11 डुमरी दाखिल,वार्ड-12 चकतुलसी, वार्ड-13 मुंदीपुर,14 हसनपुर कैंजू इत्यादि जगहों के लोगों के घर तक पानी प्रवेश कर चुका है़ लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है़
इस विपदा की घड़ी को देखते हुए स्थानीय निवासी पूर्व उप प्रमुख नवीन कुमार सिंह,वर्तमान मुखिया धर्मेंद्र चौरसिया, सरपंच राज नारायण साह, समाज सेवी बालकृष्ण साह इत्यादि ने प्रशासन से राहत एवं मदद की गुहार लगाई है़ सैंकड़ों घरों में पानी घुसने के साथ-साथ सैंकड़ों एकड़ में लगी फसल भी डूब गयी है़ जनसहयोग से बोरा में मिट्टी डालकर,जेसीबी चलाकर पानी को रोकने की कोशिश जारी है़ लोग अपने घरों से सामान निकालकर एवं जानवरों को ऊंचे स्थान में ले जाने के लिये ऊंची जगह की तलाश में जुटे हैं.
posted by ashish jha