नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में बिहार को मिला दूसरा स्थान
नैनीताल में आयोजित इस चैंपियनशिप में 14 राज्य के बच्चों ने भाग लिया था. बिहार से कुल 11 बच्चों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया. इसमें आठ बच्चों ने स्वर्ण पदक एवं तीन बच्चों ने रजत पदक हासिल किया.
रोसड़ा : उत्तराखंड के नैनीताल में आयोजित दो दिवसीय नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में बिहार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे बिहार डांस एसोसिएशन के फाउंडर और रोसड़ा के डगबर टोली निवासी सन्नी एडवर्ड को डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया एवं उत्तराखंड डांस एसोसिएशन की ओर से ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया है. नैनीताल में आयोजित इस चैंपियनशिप में 14 राज्य के बच्चों ने भाग लिया था. बिहार से कुल 11 बच्चों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया. इसमें आठ बच्चों ने स्वर्ण पदक एवं तीन बच्चों ने रजत पदक हासिल किया. सन्नी एडवर्ड ने बताया कि बिहार डांस एसोसिएशन की ओर से कम्युनिटी बनाकर पूरे बिहार के कलाकार को जोड़कर हर छोटे-छोटे शहर में कला को प्रमोट करते रहने का प्रयास किया गया है. इसमें प्रतिभागी को छोटे बड़े प्लेटफार्म दिलाने की पूरी कोशिश लगातार किया जाता रहा है. एमडी सुफुद्दिन,मास्टर सुमित, प्रभात साजन, विशाल यादव, विजय यादव का अहम भूमिका रही है. इस सफलता पर शहर के लोगों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है