Loading election data...

Bihar News: समस्तीपुर में लापता किशोरी का शव बरामद, हत्या के पीछे भूमि विवाद की आशंका

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिला थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी में किशोरी की हत्या कर शव को अरहर के खेत में फेंक दिया. शौच के लिए सोमवार को सुबह निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, तो इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी. परिजनों के अनुसार किशोरी रविवार की शाम चार बजे से ही गायब थी. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गयी थी.

By Anshuman Parashar | November 4, 2024 6:46 PM

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिला थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी में किशोरी की हत्या कर शव को अरहर के खेत में फेंक दिया. शौच के लिए सोमवार को सुबह निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, तो इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी. परिजनों के अनुसार किशोरी रविवार की शाम चार बजे से ही गायब थी. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गयी थी. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने छानबीन के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. 

परिजन भूमि विवाद को लेकर हत्या की आशंका जता रहे

शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा. वैसे परिजन भूमि विवाद को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. उसकी पहचान शाहपुर उंडी वार्ड 20 निवासी ड्राइवर रजनीकांत सिंह की पुत्री शिल्पी कुमारी (17) के रूप में की गयी है.  आशा कार्यकर्ता रंजना रानी की पुत्री शिल्पी रविवार को शाम चार बजे से ही घर से गायब थी. खोजबीन के बाद रविवार की रात परिजनों ने थाना को इसकी सूचना दी थी. 

ये भी पढ़े: बिहार में फिर से गरमाई सियासत, मांझी ने परिवारवाद पर लालू परिवार को घेरा

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार रंजना रानी का ससुराल वैशाली जिले के पढेरा बुजुर्ग गांव में है. उसका मायका शाहपुर उंडी मुहल्ले में है. वह जमीन खरीद कर अपने मायके के बगल में ही घर बना कर रह रही है. घर की जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा है. परिजनों ने भूमि विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. उसके पिता ड्राइवर का काम करते हैं. पूर्व में थाने की भी गाड़ी चलाया करते थे. रंजना रानी को दो पुत्री एवं एक पुत्र है. बड़ी पुत्री की हत्या के बाद वह बेसुध है. वह इंटर की छात्रा थी. थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही हत्या कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा

Next Article

Exit mobile version