Bihar News: रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव, परिजन ने जताई हत्या की आशंका
Bihar News: समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला है. मृतक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिससे उनके परिजन को सूचित किया गया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
Bihar News: समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलवे ट्रैक पर धर्मपुर के पास एक युवक की लाश मिली. मृतक के जेब से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान की गई और उसके परिजन को जानकारी दी गई. मृतक के परिजन ने शव की पहचान कर यह आरोप लगाया कि मृतक की हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है, ताकि ये हादसा लगे. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर वार्ड 37 मोहल्ला में रहने वाले राजेंद्र साह के बेटे टिंकू कुमार के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत का कारण क्या है.
गुटका एजेंसी में काम करता था मृतक
मृतक टिंकू के बड़े भाई दिलीप कुमार ने बताया कि छोटा भाई शहर के समाज रोड स्थित गुटका एजेंसी में काम करता था. शनिवार शाम करीब 4 बजे वो घर से निकला. भाई ने बताया कि टिंकू कंपनी के काम से दूसरे जिलों में भी जाता था. शनिवार को देर रात तक वो घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए. आज दोपहर किसी ने फोन पर सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर धर्मपुर के पास एक लाश मिली है. मृतक के पास से मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमें डायल में आपका नंबर मिला है, इसलिए आपको फोन किया गया है. आप आकर लाश की पहचान कर लीजिए. भाई दिलीप ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लाश की पहचान टिंकू के रूप में की गई.
ALSO READ: Bihar Land Survey: जमीन के कागजात नहीं हैं फिर भी सर्वे में चढ़ेगा नाम, जानें कैसे?
भाई ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि उनके भाई की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया है ताकि मामला ट्रेन से कटने का लगे. उन्होंने पुलिस से मामले में अच्छी तरह से जांच की मांग की है. वहीं, थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि पहली नजर में मामला ट्रेन से कटने के कारण मौत का लग रहा है. परिजन की तरफ से अगर इस मामले में आवेदन मिलता है तो हत्या के एंगल से मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.