17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: समस्तीपुर में मिला भगतिनी जटा वाली का शव, सिर काटकर की गई है हत्या

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में एक महिला की सिर कटी लाश मिली है. मृतका की पहचान सहिट पंचायत के मलकलीपुर गांव निवासी स्व. गांगो पासवान की 50 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी उर्फ भगतिनी जटा वाली के रूप में हुई है. मृतका मूल रूप से साहिट पंचायत के मलकल्लीपुर गांव की रहनेवाली थी.

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में एक महिला की सिर कटी लाश मिली है. मृतका की पहचान सहिट पंचायत के मलकलीपुर गांव निवासी स्व. गांगो पासवान की 50 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी उर्फ भगतिनी जटा वाली के रूप में हुई है. मृतका मूल रूप से साहिट पंचायत के मलकल्लीपुर गांव की रहनेवाली थी. 5 साल पहले से वार्ड संख्या-01 में सड़क किनारे सरकारी भूमि पर झोपड़ी बना कर रहा करती थी. उसके पति की मौत पहले ही हो चुकी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गांगो से उसकी दूसरी शादी हुई थी.

बिस्तर पर पड़ा था सिर कटा शव

गुरुवार की सुबह महिला की मवेशी चारा के लिए शोर मचा रही थी, तब आस-पास के लोगों ने घर में जाकर देखा तो महिला का सिर कटा शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तत्काल पंचायत के मुखिया और पुलिस को दी गई. यह घटना विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत स्थित दमदमा गांव वार्ड-01 की बताई जा रही है.

Also Read: बिहार में बड़ा हादसा, बागमती नदी में डूबी नाव, 10 लोग थे सवार, 2 लापता

एफएसएल की मदद से पुलिस कर रही जांच

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद दलसिंहसराय अंचल पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार तिवारी और थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद महिला का सिर कटा शव उसके ही झोपड़ीनुमा घर से बरामद किया.

पुलिस ने क्या कहा?

सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की मदद लेकर जांच कर रही है. शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर भेजा गया है. आसपास के लोगों से भी इस महिला के बारे में जानकारी ली जा रही.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें