Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में शनिवार को बिजली विभाग के कैशियर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. कैशियर पिछले 5 सालों से शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के गली नंबर 2 में पूरे परिवार के साथ रहता था. शनिवार को ऑफिस से लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ उसके बाद यह घटना घटी.
मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुधांशु शेखर के रूप में की गई है. जो शेखपुरा जिले के मुरादपुर गांव के निवासी थे. मृतक की पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि आज उनकी बड़ी बेटी का बर्थडे था. वो ऑफिस से लौटकर फ्लैट पर पहुंचे थे. मैंने उन्हें खाना दिया. उसके बाद जन्मदिन मनाने की तैयारी को लेकर हमदोनों के बीच विवाद हो गया.
बेटी के जन्मदिन को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई झगड़ा
दोनों के बीच झगड़ा के बाद पति खाना फेंककर सोने चले गए. मैं बच्चों के साथ छत पर कपड़ा उतारने चली गई. नीचे आने के बाद देखा कि पति की लाश पंखे से लटकी हुई है. शव देखने के बाद मैं शोर मचाना शुरू की जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने फंदा काटकर शव को नीचे उतारा.
Also Read: बिहार में एजेंट के जरिए किया जा रहा धर्मांतरण, मुफ्त शिक्षा और रोजगार का दिया जा रहा प्रलोभन
पुलिस ने कहा- पारिवारिक कलह में गई जान
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सादर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के पीछे पारिवारिक कलह है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.