Bihar News: समस्तीपुर जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसके बावजूद भी आए दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर चौक का है, जहां पिकअप के तहखाने से करीब 259 लीटर शराब बरामद की गई है. साथ ही उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है.
ड्रिल मशीन से काटकर निकाली गई शराब
दरअसल, जिल के उत्पाद विभाग के गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप के नीचे तहखाना बना कर शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप को पकड़ा. गाड़ी की जांच की गई. जब पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी के नीचे बने तहखाने को कटवाने के लिए वेल्डिंग मिस्त्री को बुलाया गया, जो तहखाने को ड्रिल मशीन की मदद से काट कर खोला. इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने लाखों रुपए की शराब बरामद की. टीम ने मौके से कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पिकअप चालक की पहचान झारखंड के जामताड़ा थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 7 का रहने वाला है. चालक का नाम ब्रजेश साब बताया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उत्पाद अधीक्षक ने क्या बताया?
जिला उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने मामले को लेकर बताया कि मद्य निषेध विभाग की टीम जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह नकेल कस रही है. लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आज जो शराब की खेप पकड़ी गई है, इसमें जांच की जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. उसके आधार पर जिले में जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान टीम ने एक पिकअप को पकड़ा. जांच में शराब बरामद की गई है.
ALSO READ: Bihar News: सरकारी कार्यालयों में काम होगा अब और भी आसान, 1 फरवरी से लागू होगा ये नया नियम