Bihar News: समस्तीपुर में रोसड़ा- समस्तीपुर को जोड़ने वाली सिंघिया घाट पुल से शनिवार की रात्रि एक शादीशुदा गर्भवती महिला ने नदी में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. उसकी लाश रविवार को महथी पुराना रेलवे पुल के समीप से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद की है. इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतका की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुरा वार्ड 23 निवासी रामकृष्ण कुमार की करीब 20 वर्षीय पत्नी गुड़िया कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका गुड़िया कुमारी का मायके बेलसंडी तारा वार्ड 7 में है. वह दिनेश गाड़ा की पुत्री थी.
नौ महिना पहले गुड़िया की हुई थी शादी
मृतका की शादी करीब 9 महीना पूर्व 10 दिसंबर 2023 को रामबाबू महतो के पुत्र रामकृष्ण कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. गुड़िया ससुराल में ही रहा करती थी. रक्षाबंधन को लेकर वह मायके बेलसंडीतारा आई थी. शनिवार को शाम करीब 6 बजे सिर दर्द होने एवं सिंघिया घाट बाजार दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी. इसके बाद तीज एवं चौरचन पर्व को लेकर रह गई थी. किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अनबन चल रहा था.
Also Read: पटना में गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, पिता को खाना देकर खेत से लौट रहा था घर…
दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकली वापस नहीं आई
शनिवार को शाम करीब 6 बजे सिर दर्द होने एवं सिंघिया घाट बाजार दवा लेने जाने की बात कहकर घर से निकली. वह दो घंटे तक घर वापस नहीं आई. उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान सिंघिया घाट बूढ़ी गंडक नदी पुल से एक युवती द्वारा नदी में छलांग लगाने की परिजनों को जानकारी मिली.
एसडीआरएफ की टीम ने शव को खोजा
वहीं मौके पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने पहुंच कर खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. उसके बाद रविवार को इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई. अंचलाधिकारी द्वारा एसडीआरएफ टीम को जानकारी देकर खोजबीन शुरू की गई. बताया जाता है कि मृतका के मायके वालों ने बताया कि गुड़िया करीब चार माह की गर्भवती थी.
घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है. परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ी कार्रवाई, बिल्डिंग मालिक के खिलाफ FIR