समस्तीपुर में बदमाशों ने गनप्वाइंट पर लूटे 1 करोड़ के गहने, 12 मिनट में वारदात

Bihar News: शनिवार शाम समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र में स्थित अनिल ज्वेलर्स में फिल्मी अंदाज में लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और गनप्वाइंट पर दुकानदार व कर्मचारियों को बंधक बनाकर एक करोड़ से अधिक मूल्य के आभूषण लूट लिए.

By Anshuman Parashar | November 23, 2024 10:31 PM

Bihar News: शनिवार शाम समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र में स्थित अनिल ज्वेलर्स में फिल्मी अंदाज में लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और गनप्वाइंट पर दुकानदार व कर्मचारियों को बंधक बनाकर एक करोड़ से अधिक मूल्य के आभूषण लूट लिए. यह पूरी वारदात मात्र 12 मिनट में अंजाम दी गई. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस लूटकांड ने स्थानीय व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

घटना का विवरण

नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल कॉम्प्लेक्स में संचालित अनिल ज्वेलर्स में शनिवार शाम लगभग 6 बजकर 40 मिनट पर घटना घटी. दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी. इस दौरान दो लोग ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और सोने की चेन दिखाने की मांग की. दुकानदार ने दुकान समेटने की बात कहकर अगले दिन आने का अनुरोध किया. तभी पीछे से तीन और बदमाश अंदर घुस गए.

12 मिनट की वारदात

बदमाशों ने तुरंत पिस्टल निकालकर दुकानदार और कर्मचारियों की कनपटी पर तान दी और उन्हें गनप्वाइंट पर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने लॉकर खुलवाकर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए. पूरी घटना को अंजाम देने में बदमाशों को मात्र 12 मिनट लगे. लूटपाट के बाद सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. घटना के दौरान दुकान के अंदर मौजूद कर्मचारी और दुकानदार दहशत में रहे. बाहर मौजूद लोगों को वारदात की भनक तक नहीं लगी.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. एएसपी संजय पांडेय, ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन और नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत इलाके का निरीक्षण किया और CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस की FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

दुकानदार का बयान

अनिल ज्वेलर्स के संचालक प्रोफेसर अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार शाम दुकान बंद करने की प्रक्रिया चल रही थी. तभी बदमाश अंदर घुसे और सभी को गनप्वाइंट पर बंधक बना लिया. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने करीब 102 डिब्बों में रखे सभी आभूषण लूट लिए, जिनकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, आठ दिनों में दोगुना हुआ AQI

सीसीटीवी फुटेज बनेगा सुराग

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की हरकत कैद हो गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि लूट के तरीके से ऐसा लग रहा है कि यह किसी पेशेवर गिरोह का काम हो सकता है. ASP संजय पांडेय ने कहा कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस टीम हर एंगल से जांच कर रही है. इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version