28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छात्रा को ‘बैड टच’ करना शिक्षक को पड़ा भारी, किए गए सस्पेंड

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में एक शिक्षक को आठवीं की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में सस्पेंड किया गया है. साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबहा के शिक्षक पर आठवीं कक्षा की छात्रा पर छेड़खानी का आरोप है. इसके बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. यह फैसला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यानी बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें आरोपी शिक्षक दोषी पाया गया है. आरोपी शिक्षक का नाम सौरव कुमार बताया जा रहा है. निलंबित करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है. 

गांव में मचा हंगामा

घटना के बाद से ही गांव में हंगामा मच गया है. छात्रा से छेड़छाड़ करने, भद्दी-फब्तियां कसने, अनुशासनहीनता एवं अर्मायादित आचरण करने आदि का आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने के कारण निलंबित किया गया और साथ ही विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय खानपुर निर्धारित किया गया है. निलंबन के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाहन भत्ता मिलेगा. इस मामले की जांच के लिए संचालन पदाधिकारी के रूप में सुमित कुमार सौरभ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना एवं उपस्थापन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मोहिउद्दीननगर को नियुक्त किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

समस्तीपुर की दूसरी खबर भी पढ़ें

1 फरवरी से बिहार में इंटर 2025 की परीक्षा शुरू हुई है. इस बीच पहले ही दिन समस्तीपुर के आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में हंगामा और पुलिस लाठीचार्ज की घटना सामने आई. परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे छात्रों को प्रवेश नहीं देने पर विवाद खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. इस घटना ने छात्रों और उनके परिजनों में नाराजगी पैदा कर दी है. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने समय से पहले ही मेन गेट बंद कर दिया. जिससे बच्चे अंदर नहीं जा पाए. जब बच्चों ने अंदर जाने की कोशिश की, तो ताला जड़ दिया गया. मजबूर होकर छात्रों ने गेट पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

ALSO READ: Bihar Land News: मोतिहारी में परिमार्जन के 26 हजार से अधिक मामले पेंडिंग, ऑफिसों के चक्कर काट रहे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें