Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के सोहमा गांव में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी जहां करेह नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई. मृतक किशोरों की पहचान सोहमा गांव के सुनील ठाकुर के बेटे कुमार गौरव (12) और रंजीत ठाकुर के बेटे अमर कुमार (13) के रूप में हुई है. ग्रामीण गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला गया. बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
6 किशोर नदी में नहाने गए थे, जिसमें दो डूब गए
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों किशोर दोपहर में अपने छह साथियों के साथ सरस्वती मंदिर घाट पर नहाने गए थे. नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और अचानक नदी के तीव्र वेग में बहने लगे. इस दौरान चार किशोर किसी तरह तैरकर बाहर निकलने में सफल हुए और उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण गोताखोरों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शवों को नदी से बाहर निकाला गया. बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़े: बिहार में बजरी कारोबार के लिए नई सख्ती, हर आयात पर होगी पूरी निगरानी, जानें नए नियम
पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी
राजस्व अधिकारी सह प्रभारी सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी. इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे दुःख में डूबे हुए हैं. इस घटना में ASI राकेश कुमार, सुनील यादव और उप मुखिया गोपाल यादव भी मौके पर मौजूद थे.