Bihar News: कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में शामिल होने आज समस्तीपुर आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, CM नीतीश भी रहेंगे मौजूद
Bihar News: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में हिस्सा लेने आज देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समस्तीपुर आएंगे. साथ में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
Bihar News: भारत रत्न, जननायक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आज 101 वीं जयंती है. जयंती समारोह में शिरकत करने देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी सड़कों की दोनों ओर बैरिकेटिंग करायी गयी है. जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. कई स्तर से सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है. गुरुवार को तैयारियों का फाइनल रिहर्सल किया गया. गाड़ियों का काफिला हेलीपैड से स्मृति भवन तक पहुंचा, जहां चार गाड़ियों को स्मृति भवन तक ले जाने का फाइनल टच किया गया. उनके आगमन को लेकर चार हेलीपैड भी बनाये गये हैं. हेलीपैड पर भी आज हेलीकॉप्टर लैंड कराकर फाइनल टच किया गया.
कार्यक्रम का शेड्यूल
मंच के आगे बनाया गया है डी एरिया
सुरक्षा को देखते हुए मद्देनजर पंडाल में मंच के आगे बड़ा सा डी एरिया बनाया गया है. डी एरिया के बाद वीआइपी के बैठने की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमान सबसे पहले कर्पूरी स्मृति भवन पहुंचेंगे. जहां सर्वधर्म प्रार्थना होगी. जननायक के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कॉलेज में बनाई गई है पैतृक झोपड़ी की झांकी
गोखुल कर्पूरी फूलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय स्थित त्रिमूर्ति भवन में माल्यर्पण कार्यक्रम होगा. कॉलेज परिसर में अतिथियों के द्वारा पौधरोपण भी किया जायेगा. कॉलेज परिसर में बनाये गये जननायक की पैतृक झोपड़ी की झांकी भी सभी आंतुगक देखने जायेंगे. इस झोपड़ी को पूरी तरह वैसा ही बनाया गया है, जिस तरह की झोपड़ी में जननायक का जन्म हुआ था और वे पले बढ़े थे. झोपड़ी में परंपरागत चीजें खटिया, कोठी, चूल्हे, जांता, उखली- मूसल, सिलवट, ढिबरी आदि भी रखी गयी है. झोपड़ी के बाहर फूस का बैठका भी बना हुआ है.
ALSO READ: Bihar News: पटना के इस जगह पर 3 दिनों तक चलेगा बुलडोजर, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात