19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में अगवा करने से हुए नाकाम तो ठेकेदार को मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राजेश के घर पर फिलहाल कोई नहीं है.

Bihar News: समस्तीपुर. बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. समस्तीपुर जिले के बिथान थाना अंतर्गत जगमोहरा गांव में बदमाशों ने सरेराह एक ठेकेदार को अगवा करने की कोशिश की. अपरहरण करने में विफल होने पर अपराधियों ने ठेकेदार को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. राजेश के घर पर फिलहाल कोई नहीं है.

पैर में लगी है दो गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जगमोहरा गांव में करेह नदी के वॉटरवेज के पास यह घटना हुई है. जख्मी ठेकेदार की राजेश कुमार उर्फ गोहल सिंह ( 42) के रूप में पहचान की गयी है. अपराधियों ने ठेकेदार पर तीन गोली चलाई, जिसमें से दो गोली पैर में लगी, जबकि एक गोली गाल को छूते हुए निकल गयी. परिजनों ने ठेकेदार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय ले गये हैं. जहां निजी क्लीनिक में इलाज चलरहा है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

मजदूर स्पलायर है राजेश

राजेश पंजाब में फैक्टी के लिए मजदूरों को ले जाने की ठेकेदारी करता है. वह गांव व आसपास के जरूरतमंद लोगों को सूद पर कर्ज भी देता है. बीती रात करीब आठ बजे के बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी जगमोहरा गांव में पहुंचे और वाटरवेज बांध के समीप राजेश के अपहरण का प्रयास किया. वे उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश में थे, लेकिन बाइक पर बैठने के बजाय राजेश उनको धक्का देकर भाग निकला. तब अपराधियों ने उस पर गोली चला दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें