Bihar Special Land Survey: शाहपुर पटोरी : बिहार भूमि सुधार एवं परिमाप निदेशालय के अंतर्गत बिहार विशेष भूमि सर्वे को लेकर प्रखंड के ताराधमौन एवं हसनपुर सूरत राजस्व गांव में बुधवार को ग्रामसभा की गयी. राजस्व ग्राम तारा धमौन, खैराज सुपौल एवं हसनपुर सूरत के थाना संख्या 372, 373 और 211का उप पंचायत कार्यालय तारा धमौन में भूमि सर्वेक्षण के कार्य के विस्तृत जानकारी देने को लेकर इस ग्रामसभा का आयोजन किया गया. मुखिया नविता कुमारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गणेश कुमार, कानूनगो पंकज ठाकुर, अमीन अनुज कुमार, रवि कुमार, रॉकी कुमार मौजूद थे. भूमि सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि सभी रैयतों को स्वघोषणा समर्पित करने का क्रम जारी है. उन्होंने सभी रैयतों से अपील करते हुए कह की यथाशीघ्र स्वघोषणा एवं वंशावली ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करें. स्वघोषणा के बाद सर्वे कर्मी स्थल का सत्यापन कार्य करेंगे. उस समय सभी रैयतों को अपनी- अपनी भूमि पर उपस्थित होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में ही भूमि सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. इसके बाद शहरी क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है