6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar State School Under-14 Girls Kabaddi Competition: सिवान को हरा एकलव्य सेंटर बना अंडर-14 बालिका कबड्डी चैंपियन

Bihar State School Under-14 Girls Kabaddi Competition

Bihar State School Under-14 Girls Kabaddi Competition: समस्तीपुर : खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के पटेल मैदान स्थित अंत: क्रीडा भवन में पिछले छह दिनों से खेले जा रहे बिहार राज्य विद्यालय अंडर-14 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मंगलवार को पारितोषिक वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में गत वर्ष विजेता एकलव्य सेंटर बिहार ने सिवान जिले की टीम को 37 के मुकाबले 50 अंकों से पराजित कर चैंपियन बनने का ताज अपने नाम किया. फाइनल मैच में एकलव्य ने मध्यांतर से पहले 6 अंक बोनस व 4 लूना अंक के सहारे कुल 29 अंक अर्जित किया था. वहीं सिवान की टीम एक बोनस अंक एवं एक सुपर टेकर के बदौलत कुल 12 अंक अर्जित किये. मध्यांतर के बाद खेले गये मैच में सिवान की टीम जहां बढ़त को बराबरी करने में लगी थी. वहीं एकलव्य सेंटर की टीम बढ़त बनाती जा रही थी. मध्यांतर के बाद के मैच में एकलव्य सेंटर सीतामढ़ी ने 4 बोनस अंक व 2 लूना अंक के साथ 21 और अंक अर्जित कर मैच को 50 -37 से जीत लिया. वहीं सिवान की टीम मध्यांतर के बाद के मैच में 5 बोनस अंक 2 लूना अंक के सहारे 25 अंक ही जुटा सकी. वहीं प्रतियोगिता में बेगूसराय व पटना की जिले की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. मौके पर आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में जिला खेल पदाधिकारी आकाश एवं सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सोनाली ने संयुक्त रूप से विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. तकनीकी पदाधिकारी नेशनल रेफरी राणा रंजीत सिंह, अरुण कुमार, गया के प्रिंस कुमार, बक्सर के जयशंकर चौधरी, पटना के अविनाश कुमार, दरभंगा की ज्योति कुमारी, बेगूसराय के नंदन कुमार एवं सहरसा के रवि कुमार एवं जावेद सिद्दकी को एंव प्रतिनियुक्ति सभी सहायक व खेल शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सुभीत कुमार सिंह व जितेंद्र कुमार एंव धन्यवाद ज्ञापन तकनीकी पदाधिकारी अरुण कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें