Bihar wheelchair rugby team: कुमार आदित्य बने बिहार व्हीलचेयर रग्बी टीम के प्रशिक्षक
Bihar wheelchair rugby team:
Bihar wheelchair rugby team: पूसा : व्हीलचेयर रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया, रग्बी इंडिया एवं पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छठे राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार व्हीलचेयर रग्बी टीम ग्वालियर पहुंच गई है. प्रशिक्षक के रूप में मुजफ्फरपुर निवासी डायट पूसा समस्तीपुर के स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता कुमार आदित्य का चयन किया गया है. प्रतियोगिता का आयोजन 2 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नवनिर्मित स्टेडियम अटल बिहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डीजेबीलिटि स्पोर्ट्स में होगा. बिहार से खिलाड़ी के रूप में शैलेश कुमार, राहुल दयाल, दीपक शर्मा, अमित सिंह, राजीव कुमार, दीपक कुमार, राजीव कुमार, धीरज कुमार सम्मिलित हैं. सहायक के रूप में अनुराज कुमार, मनीष कुमार, अरविंद किशोर एवं फिजियो-सह-डॉक्टर के रूप में डॉ. विवेक सम्मिलित हैं. टीम प्रबंधक के रूप में ज्योति माला एवं बिहार टीम के कोच के रूप में कुमार आदित्य टीम का हिस्सा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है