बिजली के खंभे से टकरायी बाइक, दो दोस्तों की मौत

इसमें बाइक पर सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक को नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:26 PM
an image

एक को नाजुक स्थिति में समस्तीपुर किया गया रेफर टकराने के बाद सड़क से 20 फुट नीचे गड्ढे में चली गयी थी बाइक वारिसनगर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के वारिसनगर-किशनपुर पथ पर टांरा गांव में शनिवार को अनियंत्रित बाइक बिजली के खंभे से जा टकरायी. इसमें बाइक पर सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक को नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान क्षेत्र के रामपुरविशुन पंचायत के किशनपुर गांव के वार्ड 11 निवासी राज कुमार राय के पुत्र सरोज कुमार (23) व प्रमोद राय के पुत्र श्याम कुमार उर्फ छोटू (22) के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक की पहचान माधोपुर टांरा गांव निवासी मनोज राय के पुत्र सचिन (21) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार तीनों वारिसनगर से किशनपुर की ओर जा रहे थे. दिन के करीब तीन बजे माधोपुर टांरा स्थित तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इससे बाइक सामने गड़े बिजली के खंभे से टकरा कर 20 फुट गड्ढे में चली गयी. तेज आवाज सुनकर अगल-बगल के ग्रामीण जुट गये. तीनों को गड्ढे से बाहर निकाला. इस बीच दो युवकों की मौत हो चुकी थी. तीसरे घायल को भी बाहर लिटाकर लोगों ने थाने व पीएचसी को फोन किया. इस बीच 112 की टीम पहुंच कर घायल को पीएचसी ले गयी. वहां घायल की गंभीर स्थिति देखकर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच थानाध्यक्ष निरंजन कुमार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गये. दोनों के परिजनों ने बताया कि वे खेत में काम कर रहे थे. लड़का कब और कैसे घर से निकला, पता नहीं. घायल सचिन के परिजन ने बताया कि वह अपने ननिहाल किशनपुर में ही रहा करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version