ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की हुई मौत

जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास बुधवार की संध्या बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:48 PM

समस्तीपुर. जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास बुधवार की संध्या बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वाहन चालक घटना के बाद गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. घटना के बारे में जैसे ही आसपास के लोगों को सूचना मिली. लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों की भीड़ में इस बात की भी चर्चा होने लगी की बाइक और ट्रक में टक्कर हुई है. ट्रक से बाइक सवार की कुचलकर मौत हो गई. वाहन चालक घटना के बाद वहां लेकर भागने में सफल हुआ. स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना मुसरीघरारी थाने के पुलिस को दी गई. सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर निर्मल चौधरी ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही गांव में मातम का माहौल बन गया. परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों व रिश्तेदारों के रो- रो कर परिजनों और रिश्तेदारों का बुरा हाल बना हुआ है. इस संबंध में पूछे जाने पर मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया की किसी अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बाइक सवार की मौत हो जाने की सूचना मिली है. उसकी पहचान हरपुर एलोथ गांव के किशोर पोद्दार उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में बताया जाता है. लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों से सहमति मिलने के बाद सौंप दिया जाएगा. सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि सभी मामलों पर अनुसंधान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version