Loading election data...

ऑटो की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम

जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हाॅसोपुर गांव के समीप समस्तीपुर-बाघोपुर मार्ग में बुधवार सुबह तेज रफ्तार आटो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 6:27 PM

समस्तीपुर : जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हाॅसोपुर गांव के समीप समस्तीपुर-बाघोपुर मार्ग में बुधवार सुबह तेज रफ्तार आटो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रेवड़ा गांव निवासी रामचंद्र पासवान के 27 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रुप में बतायी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने रेबड़ा चौक के समीप सड़क पर शव रखकर समस्तीपुर-शिवाजीनगर मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वे सभी पुलिस प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जाम स्थल पर लोगों से वार्ता की. स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों का समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया गया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहा. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. वाहन चालक और राहगीरों को काफी कठिनाई हुई. जानकारी के अनुसार रेबड़ा गांव के वार्ड चार निवासी रामचंद्र पासवान के 27 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार गांव में ही मेहनत मजदूरी कर परिवार को भरणपोषण करते थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह मनोज अपनी बहन को हासोपुर गांव में ससुराल पहुंचा कर वापस बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान हॉसोपुर चौक के समीप समस्तीपुर-बल्लीपुर मार्ग में तेज रफ्तार आटो ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया. घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त आटो से साथ चालक फरार बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष फहीम ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version