16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार की ठोकर से बाइक सवार ट्रक चालक की मौत, एक घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा गांव के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग में मंगलवार सुबह अनियंत्रित कार ने बाइक सवार ट्रक चालक चाचा- भतीजे को रौंद डाला.

समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदिवा गांव के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग में मंगलवार सुबह अनियंत्रित कार ने बाइक सवार ट्रक चालक चाचा- भतीजे को रौंद डाला. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाने क्रम में चाचा की मौत हो गई. जबकि, बाइक के पीछे बैठा मृतक का भतीजा घायल है. मृतक की पहचान अंगारघाट थाना के अंगारघाट गांव वार्ड 08 निवासी लक्ष्मी राय के 45 वर्षीय पुत्र शंकर राय के रूप में हुई है. हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार को छोड़कर चालक फरार हो गया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया. मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. अंगारघाट थाना के अंगारघाट गांव वार्ड आठ निवासी शंकर राय और उनका भतीजा भरत राय जितवारपुर एफसीआइ गोदाम में ट्रक चालक का काम करते हैं. सदर अस्पताल में जख्मी भरत राय ने बताया कि मंगलवार सुबह चाचा शंकर राय के साथ बाइक से जितवारपुर एफसीआई गोदाम की ओर आ रहे थे. इस क्रम में मोरदिवा के समीप सामने से आ रही एक कार ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में शंकर राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उसे सभी पैर में जख्म लगा था. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर हालत में चाचा को तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. एंबुलेंस से पीएमसीएच ले जाने क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. मृतक शंकर राय के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. दोनों पुत्र विकास और विकेस दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं. पत्नी फुलपरी देवी का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें