कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के महादेव स्थान मंदिर के समीप पुलिया पर मंगलवार की शाम दरभंगा की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी. जिसमें दोनों बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से से इलाज के लिए नजदीकी हनुमान नगर पीएचसी ले जाया गया. जहां दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डाक्टर ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां ले जाने के दौरान एक युवक की रास्ते में मौत हो गई. वहीं एक घायल बताया गया है. मृतक युवक की पहचान बरहेता पंचायत के वार्ड संख्या 8 बरहेता गांव निवासी मनु मंडल का 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे घायल की पहचान जटमलपुर गांव के शिवचंद्र राय के पुत्र 23 वर्षीय रूपेश कुमार उर्फ जहीर खान के रूप में पहचान हुई है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. पुलिस अपने अस्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है.
सड़क दुर्घटना में ग्रामीण चिकित्सक की हुई मौत
शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के चकसाहो बांध के निकट हुई सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना क्षेत्र के उत्तरी धमौन निवासी बिंदेश्वर साह के पुत्र ग्रामीण चिकित्सक नरेश कुमार (40) चकसाहो गांव में ग्रामीण चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस करते थे. मंगलवार की दोपहर में अपनी बाइक से कहीं इलाज करने जा रहे थे. इसी दौरान चकसाहो बांध के पास बाइक लगाकर शौच करने लगे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है