ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार शिक्षिका की मौत

नगर थानाक्षेत्र के जितवारपुर बाइपास रोड में शनिवार को ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:34 PM

समस्तीपुर : नगर थानाक्षेत्र के जितवारपुर बाइपास रोड में शनिवार को ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान दलसिंहसराय के बुलाकीपुर निवासी कैलाश राय की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में बताई गई है. परिजनों ने बताया कि प्रियंका दलसिंहसराय के कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. शनिवार को समस्तीपुर में विभागीय किसी कार्य से एक रिश्तेदार सुबीन कुमार के साथ बाइक से समस्तीपुर पहुंची. यहां से लौटते वक्त जितवारपुर बाइपास रोड में अनियंत्रित ट्रैक्टर के बाइक में ठोकर मार दी. इसमें प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, सुबीन कुमार बाल-बाल बच गया. इधर, देर संख्या इलाज के लिए रेफर की गयी शिक्षिका की मौत हाे गयी. स्थानीय पुलिस लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version